Type Here to Get Search Results !

"पंजाब दें शेर " का मैच से पहले फैन्स से मीट एंड ग्रीट प्रोग्राम


चंडीगढ़....(CCL)सिलेब्रिटी क्रिकेट लीग शहर के युवाओं को उत्साहित कर रहा है। 8और 9 मार्च को मोहाली स्थित (PCA) पंजाब क्रिकेट ऐसोसियेशन स्टेडियम में फ़िल्म स्टार्स के बीच आयोजित होने वाले तीन मैचों के लिये युवाओं में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी कड़ी में सीसीएल ट्राफी की प्रबल दावेदार और होम टीम "पंजाब दे शेर" ने शहर के विभिन्न स्थानों में प्रोमोशनल एक्टिविटीज आयोजित कर सभी को मैच देखने का न्यौता दिया। टीम के लीग स्टार्स - बब्बल राय और नींजा ने अपने फैन्स के साथ न केवल बर्थडे केक काटा बल्कि उनके साथ खूब मस्ती की। टीम ने ऐलांते माल, चंडीगढ़ युनिवर्सिटी, चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ़ कॉलेज,देव समाज काॅलेज, C P Mall का दौरा किया। इन प्रोमोशन के दौरान टीम ने लगभग तीन हजार से अधिक युवाओं को मैच देखने का निमंत्रण दिया। टीम स्टार्स ने फैन्स के साथ सेल्फी भी खिंचवाई और लगभग 200 VIP Pass और 80 गिफ्ट हैंपर्स वितरित भी किये। हैंपर्स और पास प्राप्त करने वाले फैन्स ने टीम का आभार व्यक्त किया और भरोसा दिलाया कि वे पंजाब दे शेर की हौसला अफजाई करते रहेंगें।

8 मार्च की शाम का मैच पंजाब दे शेर v/c बंगाल टाइगर्स होगा,जबकि अगले दिन 9 मार्च को टीम का मुकाबला रितेश देशमुख की अगुवाई वाली मुंबई हीरोज के साथ है। इस मैच में सोहेल खान, सुनील शेट्टी, जेनेलिया देशमुख आदि कई चर्चित चेहरे शामिल होंगें। टीम owner पुनीत सिंह और co-owner नवराज हंस ने बताया कि मैचों से पहले प्रमोशनल एक्टिविटीज का यह सिलसिला इसी तरह जारी रहेगा। टीम की आधिकारिक वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से फैंस इन गतिविधियों और कंपलीमेंटरी मैच पास की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.