जैसे जैसे 2024 लोकसभा के चुनाव नजदीक आते जा रहे हैँ, भारत की राजनितिक पार्टियों मे भी उठा पटक का दौर शुरू हो गया हैँ, इसका सबसे नविनतम उदाहरण देखने को मिला हरियाणा की राजनीती मे जहाँ, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्तीफा दें दिया,
खट्टर के इस्तिफे के तुरंत बाद विधायक दल की बैठक हुई, जिसमे खट्टर ने ही नायब सिंह सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा, जैसी सर्व सम्मती से मान लिया गया अतः सूत्रों की माने तो नायब सिंह सैनी हरियाणा के नये मुख्यमंत्री होंगे, उन्हें शाम 5 बाजे 11वे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी, सैनी अभी हरियाणा भाजपा के प्रधान हैँ, सूत्रों की माने तो कहा गया हैँ JJP के 5 विधायक बीजेपी के संपर्क मे हैँ,