Type Here to Get Search Results !

आज से देखेगा RUH फेस्टिवल मे सांस्कृतिक जलवा


चंडीगढ़....आज से शुरू हुआ (RUH)रूरल अर्बन हेरिटेज फेस्टिवल, भारत की सांस्कृतिक विरासत एवं विभिन्न कलाओं, व्यंजनों एवं हस्तशिल्प को एक जगह लाकर इन्हें पहचान एवं गौरव दिलाने का एक अनूठा प्रयास है


आयोजक सुनील वर्मा ने बताया कि इस मेले में 7 देशों व 20 राज्यों के जाने-माने कलाकार लोक नृत्य और लोक संगीत, शिल्प कला व सूफी संगीत आधारित प्रस्तुतियां देंगे। इस दौरान विभिन्न  मूर्तिकला के साथ-साथ शिल्पकला और अन्य कलाओं पर आधारित लाइव वर्कशॉप भी लगाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि फेस्टिवल का  उद्देश्य भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना, बढ़ावा देना और लोकप्रिय बनाना है। मेले में बड़ी संख्या मे लोगों के पहुंचने की संभावना है।

10 दिन में चलने वाले इस फेस्टिवल मे दस आकर्षण रहेंगे 

दिन 1 - नियाज़ी ब्रदर्स द्वारा कव्वाली

दिन 2 - डॉ. ममता जोशी

तीसरा दिन - गुलशन टंडन द्वारा शास्त्रीय गायन और ग़ज़ल

दिन 4 - मुशायरा

दिन 5 - शिवानी खन्ना द्वारा भजन संध्या

दिन 6 - सतपाल वडाली

दिन 7 - कुलदीप शर्मा (नाटी किंग)

दिन 8 - मुकेश चौहान एवं समूह द्वारा कबीर गायन

दिन 9 - शिकार कुमार लाइव (बॉलीवुड गायक)

दिन 10 - उत्तिष्ठ भारत एक उभरता हुआ भारत "भारत की सांस्कृतिक विविधता और कलात्मक विरासत का उत्सव" संगीता शर्मा द्वारा - अन्वेषा ग्रुप दिल्ली


Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.