Type Here to Get Search Results !

BJP लोकसभा प्रतियाषी टंडन का डोर टू डोर अभियान जारी




चंडीगढ़.... BJP के लोकसभा प्रत्याशी संजय टंडन ने वार्ड नंबर 9 गांव दरिया में अपने डोर टू डोर अभियान के तहत दौरा किया इस अवसर पर उन्होंने जनसभा को संबोधन किया, वाही गांव वालों ने गांव की कई समस्याओं से अवगत कराया, टंडन ने भी समस्याओं को हल करने का आश्वासन दिया, इस अवसर पर काउंसलर धर्मेंद्र सिंह सैनी ने संजय टंडन से गांव में पार्क बच्चों को खेलने के लिए खेल का ग्राउंड और कम्युनिटी सेंटर रेलवे स्टेशन में टैक्सी पार्क करने की समस्याओं को हल करना की मांग की इस अवसर पर बीजेपी उप प्रधान रामवीर भट्टी, किसान मोर्चा के अध्यक्ष सरदार दीदार सिंह, बलविंदर शर्मा, शशि शंकर तिवारी,हरिशंकर मिश्रा, पप्पू शुक्ला,नागेंद्र पांडे,काउंसलर गुरचरण सिंह कला,  जीत सिंह, काउंसलर मनोज सोनकर, जिला उपाध्यक्ष अरविंद सिंह, रामबाबू राम, 



सरपंच बहलाना भजन सिंह, अध्यक्ष जिला परिषद नंदकुमार यादव,करण यादव,अजय पांडे, सरदार बलजीत सिंह सिद्धू,इंद्रजीत सिंह, कुलदीप सिंह, रणवीर सिंह,प्रेम, गुरदेव सिंह,बलवंत सिंह, गगनदीप सिंह,बलबीर सिंह, जसवंत सिंह,  आदिल अहमद, निक्कू पांडे,राहुल कौशिक, संतु सिंह, प्रेम राज, अजय,सूरज,संजीव पर्चा, दीपक, सूबेदार पुष्कर सिंह नेगी,मंडल प्रधान सतीश शुक्ला,राम शुक्ला,जिला अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सैनी, नरेंद्र लम, अजय, के साथ साथ महिला शक्ति कमलजीत कौर, हीरावती सिमरन,आशा, राजप्रीत कौर के साथ गांव के प्रमुख लोगों ने हजारों की संख्या में आए और आने वाली 1 june  तारीख को भाजपा प्रत्याशी संजय टंडन के हक में समर्थन का भरोसा दिया,मंडल प्रधान सतीश शुक्ला ने आए हुए सभी गांव वासियों का  तहे दिल से  धन्यवाद किया.l
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.