Type Here to Get Search Results !

चंडीगढ़ मे गूँजा जय बागेश्वर धाम



चंडीगढ़.... धीरेन्द्र शास्त्री (बागेश्वर धाम )कन्हैया मित्तल के घर निजी दौरे पर चंडीगढ़ पहुचे लेकिन ऐसा लगा कि सारे चंडीगढ़ की जनता ही कन्हैया मित्तल की कुटिया पर पहुंच गई हो ,महिला,पुरुष बच्चे या बुजुर्ग सभी बागेश्वर धाम की एक झलक के लिए लालायित नजर आए ।  

    धीरेंद्र शास्त्री भी सभी को आशीर्वाद देते रहे  व कन्हैया मित्तल के बालकनी से जनता को दर्शन देते हुए भी नजर आए ,छोटे बच्चों को गोद में उठा प्यार दिया। 

इस मौके पर कन्हैया मित्तल ने अपार जन समूह का धन्यवाद दिया ,संतो के जमावड़े के साथ-साथ धीरेंद्र शास्त्री से आशीर्वाद प्राप्त करने राजनीतिज्ञ का भी जमावड़ा दिखा, संजय टंडन ,लतिका शर्मा ,अनूप गुप्ता ,सुभाष शर्मा आदि मौजूद रहे बालकनी से बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री उपस्थित जनसमूह को बार बार प्यार भरा आशीर्वाद देते रहे  

गायक इंद्रजीत निक्कू भी बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का  आशीर्वाद लेने पहुंचे ,बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बाबाओ के चक्कर में ना पढ़ो बल्कि मैं तो कहता हूं कि हमारे चक्कर में भी ना पढ़ो सिर्फ और सिर्फ हनुमान जी के चक्कर में पड़ो ,धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि सच बात यह है कि  चमत्कार दिखाना, दरबार लगाना,कथा कहना  एक बहाना है ताकि आप सब हनुमान जी से जुड़ें

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.