चंडीगढ़....पंजाब राजभवन मे सिक्किम दिवस मनाया गया इस अवसर पर पंजाब के राज्यपाल तथा चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पूरीहित मुख्य अथिति रहे 16 मई को ही सिक्किम भारत का 22 वां राज्य बना था, इस अवसर पर चंडीगढ़ के एडवाइजर, के साथ साथ अनेक उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे
सिक्किम दिवस पर राजभवन मे स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, इस प्रोग्राम की विशेषता रही की सभी बच्चे कई सरकारी स्कूल्स से थे , बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत उसमे ना केवल सिक्किम के लोक नृत्य प्रस्तुत किये अपितु सिक्किम के विभिन्न अवसरो व त्यौहारों पर किये जाने वाले नृत्यो की झलक भी दिखाई
राज्यपाल ने धन्यवाद भाषण मे कई महत्वपूर्ण बाते बताई जिसमे उन्होंने कहा की बच्चों ने जो कार्यक्रम प्रस्तुत किया उसमे ना केवल सादगी दिखी बल्कि उनकी मेहनत की साफ झलक दिखाई दी, राजयपाल ने सिक्किम के प्रकृति सौंदर्य की भी तारीफ की, उन्होंने कहा की सभी को एक बार सिक्किम जरूर जाना चाहिए,अपनी बात को आगे बढ़ाते हुऐ उन्होंने कहा की पहले पुर्वोत्तर राज्यों को 7 सिस्टर के नाम से जाना जाता था परन्तु सिक्किम के जुड़ जाने से इसे अष्ट हीरो के नाम से भी जाना जाता हैं,राज्यपाल ने बताया की हर एक को अपने जीवन तथा कार्यशैली मे पारदर्शिता रखनी चाहिए, जिससे जीवन सरल तथा आसान बन जायेगा
राज्यपाल ने कार्यक्रम की सफलता का श्रे बच्चों की मेहनत के साथ साथ स्कूलों के प्रिंसिपल के तथा जो जो भी इस कार्यक्रम मे लगे हर एक को दिया, उन्होंने इस सभागार मे आये सभी अतिथियो को भी धन्यवाद दिया