Type Here to Get Search Results !

चंडीगढ़ गोड़िया मठ मे मनाया गया भगवान नरसिंह देव का प्रकट महोत्सव


 चंडीगढ़....श्री चैतन्य गौडिय मठ में भगवान श्री नरसिंह देव प्रकट महोत्सव बड़े  हर्षों उल्लास तथा विधि विधान से मनाया गया, इस अवसर पर चंडीगढ़ गौडिया  मठ के प्रबंधक स्वामी बामन जी महाराज ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन बहुत विशेष है क्योंकि आज ही के दिन भगवान श्री नरसिंह देव ने अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए अवतार लिया था, हिरनय्कश्यप जो प्रहलाद के पिता भी थे,और अहंकारी  व शक्तिशाली  राजा भी थे , राजा ने ऐलान कर दिया था कि मैं ही भगवान हूं और सभी प्रजा  मेरी ही पूजा करें,भगवान नारायण की पूजा करने वाले को कड़े से कड़ा दंड दिया जाता था, लेकिन इसके बावजूद भी भक्त प्रहलाद भगवान श्री नारायण की भक्ति में हमेशा लीन रहते थे, 

हिरनय्कश्यप को वरदान था कि इस पृथ्वी पर  कोई प्राणी उसको मार नहीं सकता हैं ना ही कोई जानवर,ना तो वह दिन में मर सकता था ,ना रात में ,ना घर के अंदर कोई उसे मार सकता था, ना घर के बाहर , इसी घमंड में चूर होकर  प्रहलाद को भगवान नारायण की भक्ति करने के लिए मना किया करता था ,प्रहलाद के भक्ति करने पर वह  तरह-तरह से उस पर अत्याचार किया करता था, कभी पहाड़ो से गिरा देता,कभी उसको सांपों से डसवा देता , लेकिन भक्त प्रहलाद अपनी भक्ति पर अटल रहे, फिर एक दिन भगवान श्री नारायण ने भक्त प्रहलाद की रक्षा करने के लिए खंभे से मुख सिंह का और शरीर नर का, नरसिंह का अवतार लिया, उस समय ना दिन था ,ना रात थी ,ना घर के ना भीतर , ना घर के बाहर था, घर की दहलीज पर उन्होंने हिरनय्कश्यप का वध कर दिया और इस प्रकार अपने भक्त प्रहलाद की रक्षा की, तभी से आज तक नरसिंह चतुर्दशी का त्यौहार मनाया जाता है, भगवान श्री नरसिंह देव को आज के दिन या कभी भी याद करने से, जिंदगी के सर्व विघ्न नष्ट हो जाते हैं ,इसलिए उन्हें सर्व विघ्न विनाशक नरसिंह देव भी कहा जाता है ,

भक्तों ने आज नरसिंह चतुर्दशी के व्रत का पालन किया, भगवान श्री नरसिंह देव जी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें तरह-तरह के  व्यंजनों का भोग लगाया गया  इस अवसर पर भक्तो ने नित्य संकीर्तन का खूब आनंद प्राप्त किया, 




इस अवसर पर विशेष रूप से प्रभु का आशीर्वाद लेने के लिए चंडीगढ़ लोकसभा प्रर्ताशी संजय टंडन की धर्मपत्नी तथा उनकी पुत्री गोड़िया मठ मंदिर पहुंचे व भगवान तथा स्वामी बामन जी महाराज का भी आशीर्वाद प्राप्त किया 

कार्यक्रम में विशेष रूप से सोना मसाले के चेयरमैन,उद्योगपति  गिरधारी लाल जिंदल पधारे तथा चुनाव के इस मौहोल मे सभी को मतदान जरूर करने की अपील की 

कार्यक्रम के अंत मे,भोग आरती के पश्चात फलाहार प्रसाद का भक्तों ने पान कर आनंद प्राप्त किया

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.