जीरकपुर (पंजाब)...शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने आज "पंजाब बचाओ यात्रा" के दौरान पटियाला लोकसभा उम्मीदवार N K Sharma के साथ डेरा बस्सी व जीरकपुर की जनता ने अपार प्यार और सम्मान के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा कि वह इस विशाल जनसमूह और उत्साह के लिए हलके के उम्मीदवार एन के शर्मा और उनकी पूरी टीम को बधाई देता हूं और हलके की संगत से अपील करता हूं कि वे साथ आएं। एन के शर्मा लोकसभा चुनाव जीतकर पंजाब की एकमात्र क्षेत्रीय पार्टी शिरोमणि अकाली दल को मजबूत करें, ताकि दिल्ली में पंजाबियों के हितों की भी मजबूती से रक्षा हो सके।
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर SAD अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल द्वारा पंजाब बचाओ यात्रा को सारे पंजाब में भरपूर समर्थन मिल रहा है। एन के शर्मा की अगुआई में शिअद कार्यकर्ताओं , युवाओं , महिलाओं द्वारा सुखबीर बादल का पार्टी की झंडियां लेकर स्वागत किया गया।