Type Here to Get Search Results !

Super 30 ने उठाया युवाओं को स्किल्ड बनाने का बीड़ा


चंडीगढ़।स्टेट ऑफ वर्किंग इंडिया 2023: सोशल आइडेंटिटीज एंड लेबर मार्केट आउटकम्स  रिपोर्ट में कहा गया है कि बेरोजगारी दर  25 साल से कम उम्र के स्नातकों के लिए यह 42.3 प्रतिशत तक थी ।

 Super 30 रोज़गार मिशन के अंतर्गत देश के लगभग तीन लाख से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिल सकेगा।इस मिशन का उद्देश्य उन युवाओं को रोजगार दिलाना है जो स्किल्स के अभाव में रोजगार के लिए परेशान होते हैं। A Squar इस मिशन को लेकर आया है, जो सिर्फ तीस रुपये (यानि 1 रुपये प्रति दिन )की दर से तीस दिन के भीतर युवाओं की स्किल डवलप कर उनको न सिर्फ रोजगार के लायक बना देगा बल्कि उनको एक ऐसा प्लेटफार्म देगा जिसके माध्यम से युवाओं को रोजगार मिल सकेगा। 

चंडीगढ़  में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में educationist अंकित मल्होत्रा ने बताया कि देश में रोजगार की कमी नहीं हैं। रोजगार है पर रोजगार के लिए स्किल्ड लोगों कमी  है। उन्होंने बताया कि एक युवा यदि सिर्फ विदेशी लैंग्वेज पर अपनी कमांड बना लेता है तो वह एक माह में सत्तर से अस्सी हजार रुपये तक कमा लेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए कोई खास डिग्री की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने कहा कि वह खुद फ्रेंच के स्पेशलिस्ट हैं और यह योजना लांच करने के पहले कुछ युवाओं पर एक ट्रायल रन कर चुके हैं। 


उन्होंने यह भी कहा कि स्किल ट्रेनिंग के दौरान वह एयर टिकटिंग की ट्रेनिंग, सॉफ्टवेयर ट्रेनिंग, वीजा फाइलिंग प्रेक्टिकल कोर्स, डिजिटल मार्केटिंग ट्रेनिंग, फॉरेन लैंग्वेज ट्रेनिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ही स्टाक मार्केट ट्रेनिंग देंगे। खासतौर से आर्थिक रूप से असमर्थ बच्चों के लिए उनकी योजना है। इसके लिए कुछ मानक अवश्य निर्धारित किए गए हैं। जिनको फॉलो करना होगा। उन्होंने बताया कि उन्होंने पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ से फ्रेंच में मास्टर्स किया है और एंबेसी के प्राइवेट कालेज से विदेशी भाषाओं की डिग्री हासिल की है। इसके साथ ही कनाडा माउंट्रियल से एयर टिकटिंग का डिप्लोमा किया है। ए स्क्वैयर की एमडी मनिंदर कौर ने बताया कि उनको वोकेशनल कोर्स का सबसे ज्यादा लाभ मिला। उनकी हमेशा से तमन्ना रही कि वह युवाओं को ज्यादा से ज्यादा वोकेशनल कोर्स सिखाएं। उन्होंने कहा कि पंजाब में युवा दिशाभ्रमित हो रहे हैं। वो विदेश जाने का सपना देखते हैं, लेकिन उनको शायद यह नहीं मालूम है कि विदेश से ज्यादा पैसा वह अपने देश में कमा सकते हैं बशर्ते उनमें स्किल हो। यह स्किल वह लेकर आएं हैं।

सुपर थर्टी रोजगार मिशन हेल्पलाइन9540231802


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.